- ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का उत्साही प्रदर्शन
फतेह लाइव रिपोर्टर
सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेना को दी गई खुली छूट से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में तिरंगा यात्रा का आयोजन जारी है. मंगलवार को गिरिडीह जिले के बगोदर में 75 फीट लंबा तिरंगा लहराते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. यात्रा बगोदर बाजार से निकलते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करती हुई सेना और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के साथ संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सदर अस्पताल में दिनदहाड़े मोबाइल चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बगोदर में तिरंगा यात्रा में भाजपा नेताओं और जनता का जोश
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने इस अवसर पर भारतीय सेना और पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा, “भारत की बहनों के सिंदूर को मिटाने का परिणाम पाकिस्तान ने देखा.” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, जो भारत के खिलाफ साजिश रचता है, अब उसकी दुआएं पूरी तरह से निष्फल हो चुकी हैं. भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि भारत ने सेना के पराक्रम और मोदी के साहस को देखा, और यह साबित हुआ कि केवल पीएम मोदी ही पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से लोहा ले सकते हैं.