फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी के प्रचार में तथा एक कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनी होली स्कूल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भाजपा नेता विनय कुमार सिंह व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस अवसर पर उन्होंने गिरिडीह वासियों से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की। वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के द्वारा सीता सोरेन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को इरफान अंसारी को मंत्री पद से तुरंत हटा देना चाहिए। ऐसे में जब सीता सोरेन हेमंत सोरेन की भाभी है तथा शिबू सोरेन की बहू है। बावजूद उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है और हेमंत सोरेन हाथ पे हाथ रखे हुए बैठे हैं। यह दर्शाता है कि सत्ता के लिए किसी भी हद तक हेमंत सोरेन गिर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता ई. विनय कुमार सिंह, महेंद्र वर्मा, सुनीत सिंह, बासुदेव राम चंद्र वंशी, पिंकी सिंह,अभिषेक कुमार, कमल दास, राहुल राज, कुंदन सिंह, आकाश हांडी, अमित पासवान, कुणाल सिंह, धर्मेंद्र राय उपस्थित रहे।