- तीन दिवसीय कराटे समर कैंप में झारखंड के कई जिलों के 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
- ब्लैक बेल्ट धारकों को सम्मानित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित स्किल प्रोफेशनल एकेडमी एवं नेहरू पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय 10वीं राज्य स्तरीय रेंबुकान कराटे ट्रेनिंग समर कैंप 2025 का बुधवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया. इस कैंप का नेतृत्व रेंबुकान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव नारायण कुमार महतो और रेंबुकान कराटे एसोसिएशन ऑफ गिरिडीह के सचिव सोनू कुमार ने किया. मुख्य अतिथि झारखंड बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार महतो और बगोदर अंचल पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और ब्लैक बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया. ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में निशा कुमारी, रानू कुमारी, पायल कुमारी और दिलीप दास शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : सोनारी लोहार लाइन स्थित सार्वजनिक अखाड़ा मंदिर में 50 हजार की चोरी
इस समर कैंप में धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा और हजारीबाग जिलों से कुल 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रेंबुकान कराटे डू एसोसिएशन के सचिव सोनू कुमार और मास्टर्स रमेश कुमार, दिलीप दास, पायल कुमारी, सुरेश सिंह तथा चिंतेश पटेल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. सहयोगी के रूप में S.F.A स्कूल के डायरेक्टर शुगन कर सर, N.P. स्कूल के डायरेक्टर नागेंद्र महतो और रेमेडियल क्लास नवाडीह के प्रबंधक अर्जुन महतो उपस्थित थे.