- फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने चेतावनी दी, आंदोलन की होगी शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर












बेंगाबाद प्रखंड में योजनाओं की बिक्री और कमीशनखोरी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता और पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने आज बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में इस मुद्दे को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद योजनाओं की स्वीकृति और निर्माण में लूट और कमीशनखोरी का सिलसिला जारी है. यह सब तब हो रहा है जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रखंड और अंचल के अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी, बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : हल्दी पोखर रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने में नाकाम प्रशासन
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बावजूद अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं
राजेश यादव ने बताया कि चपुआडीह पंचायत में 15वीं वित्त योजना के तहत दुलारचंद ठाकुर के पेयजल कूप मरम्मती योजना को एक माह से अधिक समय से प्रखंड में लंबित रखा गया है. उन्होंने 24 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा भलकुदर पंचायत में मनरेगा के तहत सुखदेव गोस्वामी समेत कई अन्य के लिए डोभा निर्माण का काम भी पेंडिंग है। जबकि, सेटिंग वाले पंचायतों में बिना किसी रुकावट के काम बांटे जा रहे हैं. लोग खुले तौर पर कह रहे हैं कि बिना पैसे के काम नहीं होता, जो कि एक दुखद स्थिति है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले विधायक एवं जिला परिषद
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बावजूद विकास कार्यों में नहीं दिख रहा सुधार
फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों की कार्यशैली में जल्द बदलाव नहीं आया तो उनकी पार्टी जनहित में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. राजेश यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे स्वयं बेंगाबाद प्रखंड के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि योजनाओं में हो रही लूट और कमीशनखोरी को लेकर अब चुप रहना नहीं होगा. इस अवसर पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शिवनंदन यादव, शंभू ठाकुर, रामलाल मंडल, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी, पांडु टुडू, मुरारी यादव सहित अन्य समर्थक भी मौजूद थे.