• सकारात्मक चिंतन और सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में कॉलेज ने उठाया बड़ा कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित बनहती के स्कॉलर B.Ed कॉलेज में 1 मार्च 2025 से 5 मार्च 2025 तक पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मृत्युंजय प्रसाद (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी) ने अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला और डीएलएड प्रभारी डॉ. हरदीप कौर ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता का स्वागत किया और सभी ने मिलकर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कृतिवास मंडल ने उप समाहर्ता टाटा लीज पर भ्रामक सूचना देने का लगाया आरोप

कृषि और शिक्षा में योगदान के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए गए

कॉलेज प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने स्वागत भाषण में कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होगा, जिससे वे समाज के उत्थान में अपनी भूमिका को समझ सकेंगे. वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. अनुज कुमार ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने समाज में अपने योगदान की पहचान करें और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं. डॉ. मृत्युंजय प्रसाद ने अपने उदबोधन में शिक्षा के सकारात्मक पहलू पर जोर दिया और कहा कि सकारात्मक शिक्षण वातावरण ही राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सूर्यधाम सिदगोड़ा में विशाल महाभंडारे के साथ सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन

शिक्षकों के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियों पर चर्चा

इस पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें “सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाए रखना और छात्र व्यवहार को प्रबंधित करने की रणनीतियां”, “भाषा विकास के सिद्धांत और प्रभावी भाषा कौशल को बढ़ावा देना”, “बाल विकास के चरण: संज्ञानात्मक, सामाजिक विकास और भावात्मक पहलू”, “प्रभावी पाठ योजना बनाना और उद्देश्यों को विषय वस्तु के साथ संरेखित करना”, और “21वीं सदी के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियाँ” शामिल थे. इस कार्यक्रम के समन्वयक आशीष राज, डॉ. संतोष कुमार चौधरी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे, जबकि मंच संचालन का कार्य आशीष राज और डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version