- मंत्री सुदीव्य सोनू, डीएसपी और नगर थाना प्रभारी रहे मौजूद, युवतियों की भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के भण्डारीडीह में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर भव्य अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गिरिडीह शहरी क्षेत्र सहित आसपास के विभिन्न इलाकों की अखाड़ा समितियों ने भाग लिया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू, डीएसपी और नगर थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन देर रात लगभग 11 बजे तक चला और इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. भण्डारीडीह अखाड़ा समिति द्वारा अतिथियों और अन्य समितियों का भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ विदाई दी गई. प्रशासन की सख्त निगरानी और शांतिपूर्ण वातावरण में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घोड़ाबांधा में जादूगोड़ा की रहने वाली तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भण्डारीडीह अखाड़ा में युवतियों ने दिखाया दम, दर्शकों का जीता दिल
इस बार भण्डारीडीह का अखाड़ा इसलिए भी खास बन गया क्योंकि इसमें युवकों के साथ युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. युवतियों ने जिस आत्मविश्वास और उत्साह के साथ करतब दिखाए, वह दर्शकों के लिए नई प्रेरणा का स्रोत बन गया. आमतौर पर अखाड़ों में पुरुषों की भागीदारी अधिक रहती है, लेकिन इस बार युवतियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर दिया. आयोजन समिति और जनसमूह ने युवतियों के इस प्रदर्शन की जमकर सराहना की. यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में बराबरी का दावा कर रही हैं और अपने हुनर से समाज को एक नई दिशा दे रही हैं.