• स्वास्थ्य केंद्र में भ्रूण हत्या और अव्यवस्था पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिरनी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण हाल ही में डॉ. कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआरएम टीम ने किया इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने टीम का झारखंडी संस्कृति के अनुरूप गुलदस्ता देकर स्वागत किया निरीक्षण के दौरान डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि राज्य और जिला स्तर की सात सदस्यीय टीम ने केंद्र का पूरी तरह से जायजा लिया और जो भी त्रुटियां पाई गई हैं, उन्हें जल्द ही ठीक करने का निर्देश दिया गया उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में जन्म दर असंतुलित है, जहां 1000 लड़कों पर केवल 784 लड़कियां जन्म ले रही हैं, जो भ्रूण हत्या की समस्या को दर्शाता है डॉ. कुमार ने इस पर कड़ी चेतावनी दी कि अगर कोई भ्रूण हत्या में संलिप्त पाया गया, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री आरके महिला कॉलेज में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती सादगी से मनाई गई

स्टोर रूम की अव्यवस्था पर गुस्साई टीम ने दी सख्त चेतावनी

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में अव्यवस्था देखी गई, जहां करोड़ों की दवाइयां बिखरी हुई थीं और खिड़कियां भी टूटी हुई थीं टीम इस दृश्य से नाराज हुई और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकारते हुए निर्देश दिया कि जितना भी मेडिकल किट स्टोर में रखा गया है, उसे सहिया कर्मियों को दे दिया जाए ताकि वह समाप्त हो सके और कोई नुकसान न हो साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों को खिड़कियों की मरम्मत करने की चेतावनी दी गई, ताकि बरसात के मौसम में कोई समस्या उत्पन्न न हो टीम ने यह भी कहा कि अगली बार निरीक्षण में यदि यह स्थिति देखी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन, इंडस्ट्री 4.0 और स्मार्ट विनिर्माण पर चर्चा

डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र में ही ध्यान देने का दिया गया निर्देश

निरीक्षण के बाद सभी सहिया कर्मियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ. कमलेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में ही करवाई जाए साथ ही उन्होंने महिलाओं को भ्रूण हत्या से रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की डॉ. कुमार ने कहा कि जब तक लड़का और लड़की का लिंग समान नहीं होगा, तब तक समाज में संतुलन नहीं होगा इस मौके पर डॉ. पी मिश्रा, एसीएमओ, चिकित्सा प्रभारी ताजुद्दीन अंसारी, बीपीओ जयशंकर प्रसाद, बीडीएम दामोदर वर्मा, साहिया दीदी और स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version