- प्रतिनिधिमंडल ने होली जुलूस के दौरान हुई हिंसा के संबंध में ली जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के घोड़थमबा इलाके में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए और कई दुकानों व वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी ने जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में घोड़थमबा का दौरा किया. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. भाजपा नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरे में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रसाद यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साव समेत अन्य नेता भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : बहुभाषी साहित्यिक सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन
इस दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि झड़प के संबंध में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. झड़प में चार अस्थायी दुकानें, पांच मोटरसाइकिलें और दो चार पहिया वाहन आग के हवाले कर दिए गए थे. पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय प्रशासन से स्थिति पर निगरानी रखने की अपील की और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत जताई.