फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र स्थित जानमडीह में विकास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक भव्य बहुभाषी साहित्यिक सम्मेलन और पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिंदी, अंग्रेजी, भूमिज, संथाली और ओड़िया भाषा के साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ट्रस्ट के संस्थापक विकास कुमार भगत के छह अंग्रेजी पुस्तकों का विमोचन समारोह में हुआ. ये पुस्तकें ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़न और कींडल पर उपलब्ध हैं, जिनमें से पांच पुस्तकें अमेज़न की कींडल पर पूरी दुनिया में उपलब्ध हैं. इस समारोह में मुख्य रूप से साहित्यकार सूर्य सिंह बेसरा, सुनील कुमार दे, पंकज कुमार मंडल, पंकज कुमार मिश्र, और अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित थे. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रीय साहित्यकारों ने अपनी पुस्तकें और विचार साझा किए, जो कि साहित्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा फायरिंग मामले में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
साहित्यकारों की उपस्थिति और आयोजन की सफलता पर जोर
इस कार्यक्रम में पोटका और आसपास के क्षेत्र से कई साहित्यकारों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिनमें शंकर चंद्र गोप, भबतरण मंडल, आशुतोष मंडल, करुणामय मंडल, और रवि कांत भकत जैसे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे. इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक सरोज शिट का विशेष योगदान रहा. उनके सहयोग से यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता साबित हुआ. सभी उपस्थित व्यक्तियों ने पुस्तक विमोचन और साहित्यिक सम्मेलन की सराहना की और इसके महत्व को बताया. आयोजन के बाद साहित्यकारों और शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और भविष्य में इसी प्रकार के साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता जताई.