- बाबूलाल मरांडी ने किया कार्यालय उद्घाटन, जनसेवा और संगठन को मिलेगी मजबूती
- भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी, ओबीसी मोर्चा मजबूत हुआ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा ओबीसी मोर्चा गिरिडीह के जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल के आवासीय कार्यालय का मकतपुर, अरगाघाट रोड, गिरिडीह में उद्घाटन किया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से आम जनता को काफी लाभ होगा. यहां लोग अपनी समस्याएं लेकर आ सकेंगे और उनका समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही संगठन को भी मजबूती मिलेगी. जिला अध्यक्ष रंजीत बरनवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से किसी भी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में डॉक्टर्स डे पर समावेशी शिक्षा पर ज्ञानवर्धक सत्र
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महादेव दुबे गांडेय, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, संदीप डगाइच, उषा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजीत सिंह पप्पू, नवनीत सिंह, उमाशंकर चरण पहाड़ी, मनोज शंघाई समेत बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल, सुरेश गुप्ता, अमित आर्य, समीर दीप, सुबोध बरनवाल, संजीव कुमार, रितेश सिन्हा, प्रकाश दास, राजेश साव, मणिकांत भारती, सुरेश मंडल, किशोर बरनवाल, नवीन सिन्हा, सक्षम बरनवाल, संजय कुमार और प्रवीण कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला.