- माँ के प्रति प्रेम और सम्मान में डूबे छात्रों ने मनाया मदर्स डे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुलाकी रोड स्थित BNS-DAV स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों ने अपनी माँ के लिए सुंदर कार्ड बनाए और उन्हें स्नेहपूर्वक भेंट दी. नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाए गए गहनों के साथ प्यारे गाने गाकर सभी का मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, 1 हाईवा में पाया गया ओवरलोड बालू
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया माताओं को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे. बच्चों द्वारा माताओं के प्रति व्यक्त किया गया प्रेम और सम्मान दर्शकों को भावविभोर कर गया. विद्यालय के प्रिंसिपल, योगेश्वर शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और बच्चों के योगदान की सराहना की और सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है.