- विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों और शिक्षकों ने साझा किए सुझाव, विद्यालय की उपलब्धियों से अभिभावक हुए संतुष्ट
- अभिभावकों ने दिए सराहनीय सुझाव, विद्यालय की योजनाओं को बताया प्रशंसनीय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के केसिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना था, ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास और समस्याओं को लेकर एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाया जा सके. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें विद्यालय की नई शैक्षणिक योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराया. शिक्षकों ने छात्रों के कक्षा में प्रदर्शन, सुधार के क्षेत्र और प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए रचनात्मक सुझाव भी दिए.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : BIT सिंदरी में B.Tech प्रथम काउंसलिंग के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शुरू
छात्रों की प्रगति रिपोर्ट पर अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने की विस्तृत चर्चा
इस बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और इसे और बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव दिए. कई अभिभावकों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की शिक्षा को लेकर पारदर्शिता बढ़ाते हैं और विद्यालय से अभिभावकों का जुड़ाव भी गहरा होता है. विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि “PTM वह मंच है जहां शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों की बेहतरी के लिए विचार कर सकते हैं.” इस आयोजन को सफल बनाने में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा, जिससे यह बैठक सार्थक और सकारात्मक संवाद का उदाहरण बन गई.