• फिल्मी अंदाज में किया गिरोह के सदस्य का गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ले में छापेमारी कर इस गिरोह के सदस्य अनमोल रजक उर्फ आलोक भगत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनमोल रजक को फिल्मी अंदाज में उसके घर से सुबह गिरफ्तार किया. अनमोल रजक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस मौके पर एक प्लसर बाईक भी जब्त की है, जो अपराध में इस्तेमाल की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : AIRF के आह्वान पर चक्रधरपुर मंडल में मेन्स यूनियन का धरना प्रदर्शन

गिरिडीह में पिछले कई महीनों से लगातार महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनने की घटनाएं सामने आ रही थीं. इन घटनाओं से न सिर्फ पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी, बल्कि नागरिकों में भी भय का माहौल था. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान अब भी जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version