फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह में स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सीसीएल डीएवी के बच्चों ने मतदाता जागरूकता के माध्यम से पूरी निर्वाचन प्रणाली और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। मतदाता जागरूकता के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपने अंदाज में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव के निमित्त मतदान प्रक्रिया और निर्वाचन प्रणाली की अनूठी पेशकश की।

इस कार्यक्रम के जरिए ने बच्चों ने चुनाव कार्य में लगे प्रथम पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी, सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग बूथ, ईवीएम वीवीपैट, पोस्टल बैलेट, पोलिंग एजेंट, मतदान केंद्र पर वृद्ध/वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर क्या क्या सुविधाएं होती है, उन्हें भी बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से बखूबी निभाया है। साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 की विशेषता पर भी फोकस किया। एक जगह एकत्रित होकर सभी बच्चों ने मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ ली।

इस दौरान सभी के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। इस दौरान सभी को मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024, मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली समेत अन्य जानकारी दी गई। साथ ही सभी को अपने स्तर से अन्य लोगों को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version