- नव वर्ष के अवसर पर बच्चों ने नगर को किया उत्सवमय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के बच्चों ने एक शानदार प्रभात फेरी निकाली. प्रधानाचार्य आनंद कमल के नेतृत्व में यह फेरी विद्यालय से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. परंपरागत घोष वादन के साथ बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, विद्या का संस्कृति से नाता, जय जननी जय भारत माता जैसे गगनभेदी नारों से नगर को गूंजायमान कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फॉरवर्ड ब्लॉक ने सरकार से मंईयां सम्मान राशि के भुगतान की मांग की, 11 अप्रैल को दिल्ली मार्च का आह्वान
प्रभात फेरी के मार्ग में नौनिहालों का स्वागत करने के लिए बरनवाल सेवा समिति, बरनवाल महिला समिति, निर्माण एजुकेशन और भाजपा नेता मनोज संगई ने फ्रूट, माजा और शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी. साथ ही पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया गया. सजे-धजे वाहनों पर भारत माता, सम्राट विक्रमादित्य और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की झांकी राहगीरों का ध्यान आकर्षित कर रही थी. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नलिन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, बिपिन सहाय, भूदेव बनर्जी, प्रमोद मंडल, मुकेश कुमार, राजेश नंदन और आचार्य दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.