- जनता के हक-अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने का दिया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सदर प्रखंड के तिगोजोरी में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के झंडे तले आयोजित ग्राम स्तरीय बैठक में पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सरकार से मांग की कि मंईयां सम्मान राशि के भुगतान सहित अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार के वोट के समय किए गए वादे अब केवल छलावा बनकर रह गए हैं. खासकर महिलाओं को समय पर मंईयां सम्मान का भुगतान न मिलना एक बड़ी समस्या बन गई है. सरकार को चाहिए कि वह घर-घर जाकर इन त्रुटियों को दूर करे और सभी को वादा निभाने की गारंटी दे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पतंजलि परिवार ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनता के हक-अधिकार के लिए एक बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा. 11 अप्रैल को दिल्ली संसद मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फॉरवर्ड ब्लॉक के सभी सदस्य शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता फॉरवर्ड ब्लॉक नेता मनोज यादव और पंकज वर्मा ने की, जबकि संचालन ढलिया देवी और लालजीत मरांडी ने किया. बैठक में गांवों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जैसे पानी की घोर कमी, पीडीएस, स्कूल और अस्पतालों की खराब स्थिति.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 18 टन कोयला जप्त
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फॉरवर्ड ब्लॉक का संगठन विस्तार किया जाएगा और ग्राम समितियों का गठन किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल मंईयां सम्मान राशि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी जन सवालों पर ध्यान दिया जाएगा. बैठक में कई महिला और पुरुष नेताओं ने भाग लिया, जैसे बासदेव राय, जागेश्वर दास, लालजीत मरांडी, अमिता देवी, मुन्नी देवी, गुड़िया देवी, लीलावती मरांडी, पिंकी देवी, दुलारी देवी आदि.