- योग और स्वदेशी के प्रचार के साथ हिंदी नववर्ष का उत्साहपूर्ण स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
30 मार्च को पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा चैत मास के प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. यह प्रभात फेरी सर जैसी बस गर्ल्स हाई स्कूल गेट से शुरू होकर न्यू बरका पावर हाउस, टावर चौक, झंडा मैदान होते हुए पुनः सर जैसी बस गर्ल्स हाई स्कूल पर समाप्त हुई. इस दौरान प्रतिभागियों ने “करो योग, रहो निरोग,” “स्वदेशी अपनाएंगे, देश को बचाएंगे,” और “सत्य सनातन धर्म की जय हो” जैसे नारे लगाते हुए योग और आयुर्वेद के महत्व को प्रचारित किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : हिंदू नववर्ष के स्वागत में सामूहिक सूर्य अर्घ्य और प्रभात फेरी का आयोजन
कार्यक्रम का नेतृत्व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने किया. इस अवसर पर युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, ब्रजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, प्रेमलता अग्रवाल, सुरेश खत्री, सपना राय, मीना सिंह, रेखा सिन्हा, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, ममता सिंह, जोशी कुमारी, लक्ष्मी छाया, सुपर्णा मुखर्जी, निर्मल कौर, सोनी कुमारी, सोनी शाह, रेखा तर्व, ममता कन्वे, राकेश सिंह, सुनीता देवी, प्रमिला सिन्हा सहित सैकड़ों योग साधक शामिल हुए.