फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह के घोड़थमबा इलाके में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मौके पर पहुंचा. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने घटना पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र हमेशा शांति और अमन का प्रतीक रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यहां अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों का ना तो कोई धर्म होता है और ना ही कोई जाति. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पीड़ितों से मुलाकात की और दोनों पक्षों से उनकी व्यथा सुनी. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए और निर्दोष लोगों को फंसाया न जाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कदमा पुलिस ने कुख्यात अपराधी भानु मांझी और हथियारों के तस्कर राकेश कुमार मंडल को किया गिरफ्तार

धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि कल भाजपा के एक नेता द्वारा उपयोग की गई भाषा अत्यंत अशोभनीय थी. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए, क्योंकि स्थानीय लोगों का मानना था कि थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के एससी जिला अध्यक्ष संतोष दास, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अहमद नूरी, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी सहित कई नेता शामिल थे. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version