फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी भानु मांझी को गिरफ्तार किया. भानु मांझी कई अपराधों में पहले भी शामिल रहा है और क्षेत्र में उसकी खौफनाक पहचान है. सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भानु मांझी उलियान गुरुद्वारा के पास हथियारों के साथ बैठा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा हैं. इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की और भानु मांझी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी ऑटो पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई थाना में सैनिक के साथ हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में पूर्व सैनिकों ने डीसी कार्यालय में किया प्रदर्शन

पूछताछ में भानु मांझी ने बताया कि उसने यह पिस्टल साकची के गंडक रोड के रहने वाले राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी से खरीदी थी, जो हथियारों की बिक्री करता था. इसके बाद पुलिस ने राकेश कुमार मंडल के घर पर भी छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. राकेश के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक देसी ऑटो पिस्टल, एक मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना और इलाके में बढ़ती अपराध की गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बनाए रखने की बात कही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version