- भारी बारिश के बीच कांग्रेस के नए जिला कार्यालय का हुआ लोकार्पण, जनसमस्याओं के समाधान का बनेगा केंद्र
- राजीव गांधी के नाम पर कांग्रेस कार्यालय, भाजपा पर साधा गया निशाना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भारी बारिश के बीच हुआ. इस ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, विधायक श्वेता सिंह, पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही. प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि यह भवन केवल कांग्रेस का कार्यालय नहीं रहेगा, बल्कि आम जनता की समस्याओं के समाधान का भी एक केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहन को गोद दी गई बच्ची को छोटी बहन और पति ने छीना, कार की कर रहे डिमांड, डीसी से न्याय की गुहार
कांग्रेस का नया कार्यालय आम जनता से होगा सीधे तौर पर जुड़ा
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भवन लोकार्पण को शुभ संकेत बताया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ था, लेकिन समय के साथ कुछ कमजोरियां आईं और गठबंधन की राजनीति करनी पड़ी. उन्होंने विश्वास जताया कि अब पार्टी संगठन दोबारा ताकतवर हो रहा है और आने वाले दिनों में परिस्थितियां बदलेगी. यह नया भवन संगठन के पुनर्गठन का प्रतीक बनेगा, जहां से जनता और कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद की शुरुआत होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी ने बीएलए नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
गिरिडीह में फिर से मजबूत हो रहा कांग्रेस संगठन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने भाषण में कहा कि यह कार्यालय जनता से सीधा जुड़ा है और इसलिए इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को बेदखल कर जामताड़ा में कार्यालय बनाया जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा कर यह भवन बनवाया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासियों का सबसे बड़ा हितैषी बताया. समारोह में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, सतीश केडिया, नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटू समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.