फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को शहर के टावर चौक के पास प्रदर्शन किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही इस इस्तीफे की मांग की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करना निंदनीय है, संवैधानिक पदाधिकारी की ओर से इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : रंभा शैक्षणिक संस्थान के परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं तथा उनके बारे में ऐसा कहना हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है. इस कार्यक्रम में अशोक विश्वकर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, अमित सिंह, मदन लाल विश्वकर्मा, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, प्रोफेसर कमलनयन सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभय, यश सिन्हा, चंद्रशेकर सिंह, बरूण सिंह, पोरेश मित्रा, अनिल चौधरी, राजेश तुरी, योगेश्वर महत्ता, सोहेल, निजाम, दिनेश विश्वकर्मा, सिकंदर, सरफराज, बेलाल, सुजीत मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.