- प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी व विधायक दल के नेता रहेंगे मौजूद, कार्यकर्ताओं में उत्साह
- कार्यकर्ताओं ने कहा – नया कार्यालय संगठन को देगा नई ऊर्जा और मजबूती
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. आगामी 10 जुलाई को होने वाले इस उद्घाटन समारोह में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सरकार में शामिल मंत्रीगण तथा कई प्रदेश स्तरीय नेता शिरकत करेंगे. सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि वर्षों से नए कार्यालय की प्रतीक्षा कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए यह अवसर गर्व और उत्साह का है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में सोलर लाइट की बैटरी चोरी पर गरमाया मामला, विकास सिंह ने दर्ज कराएंगे एफआईआर
उद्घाटन समारोह को लेकर सभी प्रखंडों में भेजा गया न्योता
इस मौके पर जिला के सभी प्रखंडों से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. उद्घाटन के एक दिन पूर्व ही प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता गिरिडीह पहुंच जाएंगे. बैठक में भवन निर्माण समिति के संयोजक उपेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, सचिव नरेश वर्मा, सुजीत मंडल, पुरूत्तम चौधरी, यश सिन्हा, सिकंदर और सोहैल कुरेशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया.