- राजेश सिन्हा और प्रीति भास्कर ने सभी लीडर्स को शपथ दिलाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में भाकपा माले के नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र की लीडिंग टीम का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ. इस अवसर पर माले नेता राजेश सिन्हा और जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर ने सभी नए और पुराने लीडिंग टीम को शपथ दिलाई. बताया गया कि फिलहाल 30 लीडिंग टीम का गठन किया गया है. इस मौके पर राजेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि, “हमारे समर्थकों को जितना दबाया जाएगा, उतना ही हम और मजबूत होकर उभरेंगे.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माले पूरे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में हजारों कैडर बनाएगा, और नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्ड में चालीस-चालीस कैडर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झामुमो कार्यालय में बैठक आयोजित, बबलू मुर्मू की 25वीं पुण्यतिथि पर खेलकूद कार्यक्रम की घोषणा
माले के संगठन में नए और पुराने लीडर्स की भूमिका
राजेश सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि माले में सिर्फ वही लोग कैडर बन सकते हैं जिनकी राजनीतिक सोच माले से मेल खाती है. साथ ही, माले में ऐसे मुखर कैडर होंगे जो जनता के मुद्दों पर बात करेंगे और सत्ताधारी गठबंधन को अवगत कराएंगे. इस अवसर पर माले के कई अन्य सदस्य और सीनियर साथी भी शामिल हुए. पीरटांड़ और मुफ्फसिल क्षेत्र में असंगठित मजदूर मोर्चा के नेताओं द्वारा माले के संगठन में शामिल होने की खबर भी आई. जल्द ही प्रखंड स्तर और मुफ्फसिल एरिया में भी संगठन को विस्तार दिया जाएगा. सभी नए और पुराने साथियों ने शपथ ली और माले को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया है.