फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने माओवादियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में सफलता प्राप्त की है. बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र के गार्दी और मर्मी के नजदीक जंगल क्षेत्र में माओवादियों के ठहरने की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. अभियान की अगुवाई सीआरपीएफ के कमांडेंट दलजीन सिंह भाटी और गिरिडीह के एसपी सुरजीत कुमार ने की. इस अभियान में विजय सिंह मीणा और ओमप्रकाश वर्मा समेत कई पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. जैसे ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान माओवादियों के ठिकाने पर पहुंचे, उन्हें भनक मिल गई और माओवादी अपने ठिकाने से भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम
हालांकि माओवादियों के भागने के बावजूद, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने जंगल में गहन सर्च अभियान चलाया और माओवादियों द्वारा रखे गए विस्फोटक सामान को बरामद किया. बरामद विस्फोटक सामग्री में कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, एक्सप्लोसिव पाउडर, जिलेटिन, नेल आईरन और अन्य विस्फोटक तत्व शामिल थे. इन विस्फोटकों का उपयोग माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था. सुरक्षा बलों द्वारा इन विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से एक बड़ी विध्वंसक योजना को नाकाम किया गया, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. यह अभियान माओवादी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ के समन्वय से जारी संघर्ष का हिस्सा है.