- मनरेगा, पीएम आवास और अन्य योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी, समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह समाहरणालय सभागार में आयोजित एक बैठक में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास और अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने योजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कम प्रगति वाले प्रखंडों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और कार्य में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने खासकर अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया, जिनने पहले कभी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो.
इसे भी पढ़ें : Jamua/Giridih : माहुरी वैश्य मंडल खरगडीहा ने झांकियों के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
उप विकास आयुक्त ने समीक्षा के दौरान कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी
उप विकास आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिन लाभार्थियों के आवास कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके आवासों को जीयो टैग किया जाए. इसके अलावा, जिन लाभार्थियों के भुगतान में देरी हो रही है, उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाए. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें और इस कार्य को पारदर्शिता के साथ करें, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके. उन्होंने विशेष रूप से मनरेगा और बिरसा हरित ग्राम योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनकी गति बढ़ाने का आदेश दिया और सभी योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के लिए उपाय सुझाए.
इसे भी पढ़ें : Dumari : अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने रजनीकांत पांडेय के निधन पर शोकसभा आयोजित की
विभिन्न योजनाओं के काम को गति देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
बैठक के दौरान निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला के बीपीओ और रोजगार सेवक समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरी मेहनत और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लाभ सीधे तौर पर जनता तक पहुंच सकें.