- फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया बिजली विभाग को आवेदन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बलगो (बेंगाबाद) क्षेत्र के निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे, हसनैन अंसारी, जो 30 जनवरी को अपने गांव में खेलते समय 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार से झुलस गया था, उसके इलाज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व जिप सदस्य और नेता राजेश यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डांडीडीह कार्यालय में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में यह मांग की गई कि हसनैन के इलाज का पूरा खर्च बिजली विभाग द्वारा वहन किया जाए क्योंकि उसके परिजन गरीब हैं और इलाज के लिए उन्होंने कर्ज लेकर 5 लाख रुपये खर्च किए हैं, जो अब उनका परिवार वहन नहीं कर सकता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में ब्राउन शुगर गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत 13 गिरफ्तार
ग्रामीणों ने कहा कि यदि हसनैन की हालत और बिगड़ती है या उसे कुछ होता है, तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी. हसनैन के इलाज के लिए विभाग से तत्काल मदद की गुहार लगाई गई. बिजली विभाग ने इस मामले पर विचार करने के लिए तीन दिनों का समय लिया है, और कहा कि मामले की जांच की जाएगी. इस दौरान, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो उनकी पार्टी और ग्रामीण एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : एनएसएस 1 की पहल पर गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
इस अवसर पर राजेश यादव के साथ मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता मनोज यादव, सोनबाद पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव, वार्ड सदस्य असगर अंसारी, और अन्य कई ग्रामीण नेता तथा सदस्य मौजूद थे. इन सभी ने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर हसनैन के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर हसनैन की हालत और बिगड़ती है, तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से बिजली विभाग की होगी. यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती है, जिससे लोग न केवल परेशानी में हैं, बल्कि उनकी जान भी जोखिम में है.