• पुलिस ने ₹15 लाख कीमत की ब्राउन शुगर और आपत्तिजनक सामान बरामद किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जुगसलाई में पुलिस ने एक बड़े ब्राउन शुगर तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना अब्दुल हमीद सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जुगसलाई के कुख्यात बदमाश भाकुड़ की प्रेमिका नगमा खातून भी शामिल है. पुलिस ने तस्करी की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर लगभग ₹15 लाख कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है. एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुगसलाई में ड्रग्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा था और कुछ दिन पहले गिरोह के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें फायरिंग हुई और एक युवक घायल हो गया था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : इलाहाबाद से आए संत महात्माओं ने किया पाठ-पूजा, भजन और आरती का आयोजन

पुलिस ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर पार्वती घाट के पास छापेमारी की, जहां यह गैंग ब्राउन शुगर की पुड़िया बना रहा था. गिरफ्तार आरोपियों से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 8 मोबाइल फोन, 7,920 रुपए नकद, डिजिटल मापतौल मशीन, स्टेपलर, स्टेपलर पिन, पारदर्शी पेपर और रंगीन कटिंग पेपर के बंडल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद, जाकिर, सज्जाद खान, शेख अफरीदी, आरिफ खान, जावेद, अल्ताफ, चांद, अरबाज, नगमा खातून, आमिर, अमृत गुड़िया और सावन दास शामिल हैं. सिटी एसपी के अनुसार, अरबाज उर्फ रोहित के खिलाफ जुगसलाई थाने में पहले से एक केस दर्ज है और पुलिस अब इनके नेटवर्क की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गैंग के और सदस्यों और इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version