फतेह लाइव रिपोर्टर

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने वीसी कर पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वीसी में उपायुक्त ने आगामी 08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य सम्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आमजनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी, आंगनबाड़ी कर्मियों को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बिजली विभाग के संवेदक के खिलाफ महाप्रबंधन के नाम माले नेता ने दिया लिखित आवेदन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version