फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर गिरिडीह जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य आज उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने हाई स्कूल, गिरिडीह का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, पुलिस बल एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों को सतर्क और सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा एवं परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित परीक्षा माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा दिनांक 11 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक चलेगा. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली (9:45 बजे पूर्वाहन से 01:00 बजे अपराह्न तक) एवं 12वीं की परीक्षा द्वितीय पाली (02:00 बजे अप0 से 05:15 बजे अप0 तक) में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केन्द्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दण्डाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी.