• जलापूर्ति, पेयजल समस्या और स्वच्छता योजनाओं पर चर्चा, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश
  • उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दी सलाह
  • स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा, ओडीएफ प्लस की स्थिति पर दी गई विशेष ध्यान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, जलापूर्ति और स्वच्छता योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने पिछले दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विचार-विमर्श किया और जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने जलापूर्ति योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया और पेयजल समस्या के समाधान पर गंभीर ध्यान दिया और सभी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अस्तित्व ने उठाया सदर अस्पताल के ओटी की बिजली व्यवस्था पर सवाल, एसडीओ से की शिकायत

उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पेयजल की समस्याओं की जांच और जल्द समाधान करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न हो और लोगों को पर्याप्त जल की आपूर्ति हो. बैठक में ओडीएफ प्लस सहित स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा की गई और ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट और स्वच्छता प्रबंधन के कामों को प्राथमिकता दी गई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति में बेहतर प्रबंधन करने और स्वच्छता मिशन के तहत चल रहे कार्यों को प्रभावी तरीके से पूरा करने की सलाह दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version