- गर्भवती मरीज के ऑपरेशन के दौरान 10 मिनट तक बिजली गुल रहने पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में बुधवार की रात ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का ऑपरेशन करते समय 10 मिनट तक बिजली गुल रहने के कारण एक गंभीर घटना घटने की संभावना बनी रही. महिला ऑपरेशन बेड पर पड़ी रही, और रक्त श्राव जारी रहा. इस लापरवाही के चलते सामाजिक संस्था अस्तित्व ने अस्पताल की बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एसडीओ से शिकायत की है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान 10 मिनट तक लाइन कट जाने से मरीज और डॉक्टर दोनों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. संस्था ने अस्पताल प्रबंधन से ओटी में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपातकालीन जनरेटर की व्यवस्था भी करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : काशीदा में मिला हिरण, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सौंपा
इसके अलावा, अस्तित्व ने अस्पताल में पानी की स्थाई व्यवस्था और बायोमेट्रिक प्रणाली को भी दुरुस्त करने की मांग की है. संस्था के सचिव मीरा तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए जिला उपायुक्त के अनुपस्थित होने पर अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरी घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मीरा तिवारी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अस्तित्व की जिलाध्यक्ष अन्नू चौबे और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.