फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह,  एमसीएच चैताडीह में उपायुक्त,  नमन प्रियेश लकड़ा ने पल्स पोलियो का विधिवत उद्घाटन किया. जहां बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पल्स पोलियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया गये हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अभियान के दौरान 0 से लेकर 5 वर्ष तक के 4,91,299 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन 2370 बूथों पर खुराक दी जाएगी. वहीं 9-10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न

अभियान में 4,740 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा तथा 469 सुपरवाइजरों की तैनाती की जायेगी. साथ ही 41 ट्रांसिट प्वाइंट बनाया गया है. इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ सन्याल, RDD उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल, हजारीबाग, डॉ. शिव प्रसाद मिश्र, सिविल सर्जन, गिरिडीह, DPRO गिरिडीह, डॉ. आरपी दास, जिला आरसीएच पदाधिकारी, गिरिडीह, डॉ. कमलेश्वर प्रसाद, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी, गिरिडीह, डॉ. राजीव कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल, गिरिडीह, डॉ. अमित कुमार तिवारी, SMO WHO गिरिडीह, प्रतीमा कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रण्धीर कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक (साहिया कार्यक्रम) DHS गिरिडीह, मधुलिका प्रभा, अरबन प्लानिंग मैनेजर NUHM गिरिडीह एवं अन्य मिडिया कर्मी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version