• विभागों को पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर समायोजन सुनिश्चित करने के निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डी.सी. विपत्रों के समायोजन को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागों के ए.सी. बिलों के विरुद्ध लंबित डी.सी. विपत्रों की स्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में ए.सी. बिलों की निकासी के बाद डी.सी. विपत्रों का समायोजन समय पर सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा ए.सी. बिल की निकासी के बाद डी.सी. बिलों का समायोजन नहीं किया गया है, जो कि वित्तीय अनुशासन का उल्लंघन है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बिजली संकट से हर घर नल जल योजना ठप, बेंगाबाद में मुखिया बैठेंगे अनशन पर

डीसी समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता पर विशेष जोर, संबंधित अधिकारियों को निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि समायोजन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए और तय समय सीमा में सभी लंबित मामले निपटाए जाएं. बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, जिला अभियंता, जिला परिषद के अधिकारी सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने बैठक के अंत में दोहराया कि किसी भी स्थिति में वित्तीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version