फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की वर्तमान स्थिति और कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जल जीवन मिशन, आपूर्ति विभाग, PMMSY, जलाशय मत्स्यजीवी, मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कंबल वितरण, मनरेगा, आवास योजना, रूर्बन मिशन, जलछाजन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद निष्पादन, नामांतरण वाद निष्पादन समेत कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय बजट को सराहनीय बताया, विजय आनंद मुनका ने टैक्स छूट का स्वागत किया

उपायुक्त ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का आग्रह किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास कार्यों में रुकावट या विलंब नहीं होना चाहिए. उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करने और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, बीडीओ/सीओ समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version