फतेह लाइव, रिपोर्टर

दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025-26 पर विभिन्न नेताओं और व्यवसायियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमशेदपुर घोड़ाबांदा स्थित अपने आवास में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि इस बजट में देश की आम जनता, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी राहत दी गई है. अर्जुन मुंडा ने यह भी कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाओं पर रियायत देने की घोषणा सराहनीय है और इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने का अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 फरवरी से

वहीं, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने इस बजट को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि चैंबर ने वित्त मंत्री से टैक्स छूट का सुझाव दिया था और बजट में इससे भी अधिक इनकम टैक्स छूट की घोषणा की गई है. इससे आम जनता को सीधा फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में छोटे रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र को भी ध्यान में रखा गया है, जो कि इन क्षेत्रों के लिए लाभकारी साबित होगा. मुनका ने बताया कि यह बजट सभी राज्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और यह पूरे देश के हित में है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version