• नए दिशा-निर्देशों के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए उपायुक्त का प्रयास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी और सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजना के कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन किया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. पीएम सूर्य घर योजना का मुख्य उद्देश्य घरों के छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करके मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है. इस योजना के अंतर्गत घरों को सौर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बचत होती है और वे अतिरिक्त आय भी प्राप्त करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहीद दिलीप बेसरा की शहादत दिवस पर राजेश मार्डी ने उनके माता-पिता को किया सम्मानित

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार करने और आम जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, वहां जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करने की बात कही. उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी रखने और बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉक्टर अमरेश महतो का स्टार्टअप रंग लाया, 13 दिन में उगाया स्ट्रॉयड मशरुम

इसके अलावा, मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना (MJUY) के तहत जिले में बाकी शेष घरों में बिजली का कनेक्शन देने का भी निर्देश उपायुक्त ने संबंधित विभाग को दिया. उन्होंने स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी और उसके लाभों के बारे में आम लोगों को अवगत कराने की बात कही. साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे इसे अच्छे तरीके से कार्यान्वित करें, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, कार्यपालक अभियंता JBVNL, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version