- सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला प्रशासन के प्रयासों के तहत, गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने की, जिसमें प्रमुख योजनाओं जैसे कि अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई. निदेशक महतो ने संबंधित अधिकारियों से योजना की पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से कार्य करने की उम्मीद जताई और कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने पंचायत सचिवों को ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सुधार लाने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अटकी पंचायत में नारी चौपाल का आयोजन
डीआरडीए निदेशक ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना
निदेशक डीआरडीए ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करें. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने बारी-बारी से अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, आम बागवानी योजना और मईया सम्मान योजना की स्थिति का भी जायजा लिया. अधिकारियों से बेहतर कार्ययोजना बनाकर योजनाओं को समय पर पूर्ण करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन, ऑटोमोटिव सेक्टर वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में TMWU के अध्यक्ष व महामंत्री हुए शामिल
स्थानीय समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश
बैठक के बाद निदेशक महतो ने जमुआ प्रखंड के तारा पंचायत का निरीक्षण किया, जहां मनरेगा के तहत कई विकास कार्य चल रहे थे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे यह जानकारी प्राप्त की कि क्या उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. इस निरीक्षण के दौरान निदेशक ने ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के संबंध में जानकारी भी दी. उन्होंने अधिकारियों को फिर से अपनी कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने और योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने की सलाह दी.