• अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी भावपूर्ण विदाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह, जिला अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानांतरण के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के पांडेय और जिला न्यायधीश द्वितीय को अधिवक्ताओं ने भावपूर्वक विदाई दी. समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकांत, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, अधिवक्ता दशरथ प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ताओं ने न्यायधीशों को बुके देकर उन्हें सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा समर कैम्प 2025 का आयोजन 9 मई से, रेजिस्ट्रेशन शुरू

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के पांडेय ने कहा कि गिरिडीह में अधिवक्ताओं की कार्यशैली बहुत ही सकारात्मक और सहयोगात्मक रही है. उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के साथ अपने कार्यकाल में मिले सहयोग की सराहना की और भविष्य में आने वाले न्यायधीश के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखने की कामना की. वहीं, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने प्रधान न्यायधीश के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अधिवक्ताओं के साथ बहुत अच्छा व्यवहार था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version