• सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक उपकरणों की स्थिति की ली जानकारी
  • सशस्त्र सुरक्षा बलों को सक्रिय रहने के दिए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और अन्य उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, बीयू हॉल, जनरेटर रूम और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की भी जांच की गई. उन्होंने तैनात सुरक्षा बलों से लॉग बुक की जांच भी की और सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें : साकची गुरुद्वारा चुनाव : गोल्डू के जुड़ने से निशान सिंह खेमा हुआ और मजबूत, मतदाता सूची बनाने का कार्य युद्ध स्तर जारी

नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बलों को अपने कार्य और दायित्वों के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों से सक्रिय रहने की अपील की और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का आग्रह किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version