- समन्वय और सहयोग के साथ मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का लिया संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह, समाहरणालय सभागार में मादक पदार्थों की तस्करी और खेती की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय (NCORD) समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी और इसके उत्पादन को रोकने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई. इसके अलावा, नशीली दवाओं की लत और इसके उपयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. सभी संबंधित विभागों को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए समन्वय और सहयोग स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन
विभागों को समन्वय से काम करने का दिया गया निर्देश
बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी और पश्चिमी वन प्रमंडल के पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों को नशीली दवाओं के प्रभाव से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए.