• पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने उनके आदर्शों को अपनाने का किया आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

10 मार्च को देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाई गई. इस अवसर पर जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, जो जिला भाजपा द्वारा आयोजित था. कार्यक्रम में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. इस मौके पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के काल में भाजपा को ऊर्जा देने वाले जिले के तमाम कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को संजोते हुए उनके द्वारा देश सेवा में किए गए कार्यों और उनके आदर्शों को जन-जन तक फैलाना था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में 2,55,210 रुपये के राहत राशि का अनुमोदन

डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने अटल के नेतृत्व को सराहा

पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के एकमात्र नेता थे, जिन्हें सुनने के लिए न केवल उनके पक्ष के नेता, बल्कि विपक्ष के नेता भी आतुर रहते थे. राष्ट्र हित के मामलों में कई बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी का भी साथ दिया था. उनके कार्यकाल में भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बना. डॉ पाण्डेय ने यह भी कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों के मार्ग पर चल रहे हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version