जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 के तहत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने सभी सत्यापन प्रक्रिया (फसल सत्यापन, भूमि सत्यापन, CCE, e-kyc) के बाद 37 योग्य किसानों की सूची समिति के समक्ष प्रस्तुत की. इन किसानों को राहत राशि के रूप में कुल 2,55,210 रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे राज्य नोडल पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करने पर PFMS के माध्यम से किसानों के खातों में स्थानांतरित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वूमेन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल ने मनाया महिला दिवस
सर्वसम्मति से अनुमोदित हुई राहत राशि का वितरण
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज और झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में किसानों को मिलने वाली राहत राशि को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. अब उक्त राशि के वितरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिल सके.