फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील जिला 325 की जिला अध्यक्ष जमशेदपुर से गिरिडीह पहुंची. यहां पहुंचने पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह पल्स के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सर्वप्रथम वह क्लब के प्रोजेक्ट में राजकीय कन्या विद्यालय पाचन पहुंची जहां पर उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गई और साथ ही क्लब की प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम ने मेंस्ट्रूअल हेल्थ एंड हाइजीन पर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के द्वारा 101 सेनेटरी पैड के पैकेट और 101 स्टेशनरी किट बच्चों के बीच बांटा गया और स्कूल में 11 पेड़ लगाएं गए. उसके बाद भरतनाट्यम वर्कशॉप का उद्घाटन गिरिडीह की एक डांस एकेडमी में किया गया जहां पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह पल्स की देखरेख में बच्चियों को भरतनाट्यम सिखाया जाएगा. डांस शिक्षिका प्रीति भास्कर ने यह बताया कि जरूरतमंद बच्चियों को निःशुल्क डांस सिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Indian Railway : रेलवे बोर्ड में 75वें संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया
उसके बाद अलका नंदा बक्शी ने अशोका होटल में क्लब के मेंबर्स के साथ मीटिंग की और उनके कार्यों का निरीक्षण किया फिर वहीं पर एक जरूरतमंद महिला को व्हीलचेयर दी गई. एक बच्ची को सिलाई मशीन दी गई. उसके बाद क्लब की जनरल मीटिंग हुई. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण में क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की. तीन नए मेंबर क्लब में शामिल हुए जिनका परिचय जिलाध्यक्ष ने लोगों से कराया. एक वर्कशॉप का उद्घाटन हुआ जिसमें वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट करना सिखाया जाएगा और यह वर्कशॉप क्लब के देखरेख में चलेगा. उसके बाद 101 कपड़ों की थैलियां का शपथ लेते हुए वितरण किया गया. प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने पर भी शपथ ली गई.