• गिरिडीह ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में दिखाया शानदार प्रदर्शन
  • पुरस्कार राशि का उपयोग जनहित के कार्यों में किया जाएगा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

नीति आयोग के प्रदर्शन मानक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए गिरिडीह ज़िले को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार गिरिडीह जिले द्वारा दिसंबर 2023 में नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि जिला प्रशासन की मेहनत और आमजनों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है, जिन्होंने अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास कार्यों में योगदान दिया. इस पुरस्कार के साथ ही गिरिडीह को राज्य और देश में एक नई पहचान मिली है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उलीडीह में कन्वाई चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नीति आयोग के पुरस्कार से गिरिडीह को नई पहचान मिली, जनकल्याण में बढ़ेगी गति

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस पुरस्कार को गिरिडीह जिला के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह पुरस्कार प्रशासन और आमजन की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार राशि का उपयोग जनकल्याणकारी परियोजनाओं को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए किया जाएगा. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी ढांचा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिलों की प्रगति की निगरानी की जाती है, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कार राशि दी जाती है ताकि वे विकास कार्यों को और प्रभावी रूप से संचालित कर सकें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version