फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक उपायुक्त-सह-अध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थलों के विकास की योजनाओं का चयन और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. साथ ही नए पर्यटन स्थलों के चयन पर विचार किया गया. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने गिरिडीह जिले के 43 अधिसूचित पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी और बताया कि इन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे साइनेज, डस्टबिन, सीटिंग बेंच, और पानी की सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया. इन प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर भवन में चौकीदार के पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण, युवाओं में खुशी की लहर
बैठक में गिरिडीह जिले के सांसद और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में नए पर्यटन स्थलों को अधिसूचित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इन प्रस्तावों को जिला स्तर से अनुमोदित कर विभाग को भेजा जाएगा. इसके अतिरिक्त, जमुआ प्रखंड के ‘लंगटाबाबा समाधी स्थल’ को C श्रेणी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे जिले के पर्यटन स्थलों का विकास किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, तेनुघाट में शुरू हुआ निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र
बैठक में डुमरी, बगोदर और जमुआ विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बना रहे और जल्द से जल्द कार्यों को अमल में लाया जाए.