फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन पदाधिकारी, शैलेश कुमार प्रियदर्शी और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, अप्पू कौशिक के द्वारा सिद्धों कान्हो-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की स्थिति का अवलोकन किया गया. इसके साथ ही पुस्तकालय में बच्चों की उपस्थिति और उनकी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उचित निर्देश दिए गए. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में आज जिला परिवहन पदाधिकारी और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा के द्वारा सिद्धो कान्हो-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय में यूपीएससी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध कराई गई.

साथ ही बच्चों से मुलाकात कर उनकी जरूरी सुविधाओं के संबंध में बात की गई. बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा पुस्तकालय को आधुनिक सुविधायुक्त बनाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण माहौल में बच्चों को किताबों के साथ साथ अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ मिल सकें. जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चें पढ़ाई कार्य हेतु इस पुस्तकालय का सदुपयोग करें। इस पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल की गई है, जिससे कि बच्चों को पढ़ाई कार्य करने में कोई दिक्कत न हो. सभी विद्यार्थियों को कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए एकाग्रता और एकांत की आवश्यकता होती है, जिससे उनका ध्यान कहीं और ना बट जाए. इस दौरान आस पास के सभी बच्चों से अपील किया कि इस पुतकालय में आकर निसंकोच अपनी पढ़ाई शांत वातावरण में करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version