फतेह लाइव, रिपोर्टर

झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह (प्रभार) सुशीला हांसदा के आदेशानुसार एक दिसंबर को सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर  का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने बताया गया कि एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन सदर अस्पताल परिसर में किया जाता रहा है. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1988 के बाद हर वर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है.

इसे भी पढ़ें Giridih : इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने सहयोग हॉस्पिटल में आयोजित किया ऑरेंज द वर्ल्ड कार्यक्रम

वकताओं ने कहा कि प्रारंभ में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से जोड़कर देखा जाता था, परंतु बाद में पता चला कि एचआईवी की संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. इसे लेकर वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार का काम संभालते हुए 1997 में विश्व एड्स अभियान के तहत संचार रोकथाम और शिक्षा का कार्य शुरू किया. भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अनुसार दुनिया भर के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना जरूरी है तथा इसी उद्देश्य से हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एचआईवी के संक्रमण संक्रमित लोगों के लिए सपोर्ट दिखाने और एड्स रोगियों को साहस देने के लिए इसे एक विशेष थीम भी दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बांग्लादेश संकट : हिंदुओं पर हमले और बढ़ती हिंसा चिंताजनक

साल 2024 का थीम टेक द राइट पाथ: माय हेल्थ माय राइट : यानी सही मार्ग अपनाए : मेरी सेहत मेरा अधिकार. इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार यादव, पुरुषोत्तम कुमार एवं रविकांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल की ओर से डॉक्टर रचना शर्मा, डॉक्टर रेखा झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने मे पीएलभी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, सुनील कुमार, रंजना सिन्हा की भूमिका सराहनीय रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version