• भक्तों ने लिया भक्ति रस का आनंद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के बेगाबाद प्रखंड स्थित बसमता गांव के बी एम भवन प्रांगण में भव्य देवी जागरण का आयोजन डॉ. वीरेन्द्र कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सरजू गोप, बृहस्पति महतो, शंकर यादव और दिनेश यादव रहे. इस अवसर पर मशहूर गायक कुमकुम बिहारी, जितेंद्र बबुआ और उनके सहयोगियों ने भक्ति गीतों के माध्यम से भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीतारामडेरा में ई-काम लॉजिस्टिक कंपनी के डिलिवरीमैन ने की धोखाधड़ी, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की तलाश

भक्ति जागरण से बढ़ी आपसी समरसता और त्याग की भावना

भाजपा नेता इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी समरसता और त्याग की भावना को बढ़ावा मिलता है. साथ ही, भक्ति भावना को जागृत कर लोगों में धार्मिक एकता का संचार होता है. इस भव्य आयोजन में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भक्ति संगीत का आनंद लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version