फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में ई-काम लॉजिस्टिक कंपनी के एक डिलिवरीमैन द्वारा बड़ी रकम की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास एक ग्राहक से डिलिवरी के दौरान डिलिवरीमैन ने 1 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की. यह मामला 22 अप्रैल को घटित हुआ था और उसी दिन कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी मिल गई थी.

यह भी पढ़े : jai Ho Seraikela police : चार बार चोरी रिकवरी जीरो, थानेदार बोले रख लो सिक्योरिटी गार्ड

आरोपी डिलिवरीमैन का नाम अभिषेक यादव है, जो कदमा के तिस्ता रोड बाजार के पास का रहने वाला है. धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद ईकाम कंपनी ने आरोपी से संपर्क कर पैसे लौटाने को कहा, लेकिन वह लगातार बहाने बनाता रहा. अंतत कंपनी के सुपरवाइजर सुजय गोस्वामी, जो मानगो के देशबंधु लाइन, डिमना रोड के निवासी हैं, ने सीतारामडेरा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version