फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह उत्पाद विभाग ने स्थानीय थाना के सहयोग से हीरोडीह थाना अंतर्गत ढाब गांव में एक नकली शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में शामिल आरोपियों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने 60 लीटर अवैध शराब (सुषव), 1000 नकली शराब के लेबल, 2500 नकली ढक्कन और 2000 खाली शराब की बोतलें जब्त कीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी पार्टी की बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के शिक्षा मुद्दे पर चर्चा
इस छापेमारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया. विभाग ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण मानते हुए आम जनता से अपील की कि वे अवैध शराब या सुषव के निर्माण, भंडारण, बिक्री या परिवहन के बारे में सूचना मोबाइल नंबर 9905750037 पर दें. विभाग उनकी पहचान गुप्त रखेगा.